November 21, 2024

BS6 Hero Xpulse 200T भारत में लॉन्च

नई BS6 Hero Xpulse 200T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे १.१३ लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, बीएस4 मॉडल के मुकाबले कीमत में १९००० रुपये की वृद्धि हुई है। इसे कंपनी की वेबसाइट में पिछले साल अप्रैल में ही जोड़ दिया गया था लेकिन अब लाया गया है।

अब इस बाइक की बुकिंग देश भर में शुरू कर दी गयी है, ऐसे में जल्द ही यह बाइक डीलरशिप में नजर आ सकती है।इसमें गोलाकार एलईडी हेडलैंप, टियरड्राप आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सैडल कैसकेडिंग, ब्लैकड आउट मेकैनिकल बिट्स व अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिए गये हैं। इस बाइक में २०० सीसी, सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि ८५०० आरपीएम पर १८.१ बीएचपी का पॉवर व ६५००आरपीएम पर १६ एनएम काका टार्क प्रदान करता है। यह बीएस4 मॉडल के मुकाबले थोड़ी शक्तिशाली है। इसमें ५ स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

कंपनी ने इस बाइक के हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किये हैं। इसमें सस्पेंसन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स व सेवन स्टेप एडजस्ट मोनो-शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए सामने २७६ मिमी व पीछे २२० मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग में मदद के लिए सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

इसमें १७७ मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और ट्यूबलेस टायर के साथ १७ इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस बाइक को पैंथर ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट शील्ड गोल्ड कलर ऑप्शन में लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.