*अभियांत्रिकी २०१८ BMW G 310 GS and BMW G 310 R हुई शोकेस
केजे सोमैया कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग का अॅन्युवल ऑटो एक्सपो, अभियांत्रिकी २०१८, ५ और ६ अक्टूबर को आयोजित किया गया है । तो इस ऑटो एक्सपो में बीएमडब्ल्यू मोटोर्राड ने अपनी G 310 R और G 310 GS शोकेस कि है। तो आइये जानते है इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और फिचर्स के बारें मे
बीएमडब्ल्यू G 310 GS
बीएमडब्ल्यू G 310 GS इस बाइक में ३१३ सीसी, वॉटर कुल्ड, सिंगल सिलेंडर, ४ वॉल्व, डीओएचसी, पेट्रोल इंजन है, जो ९५०० आरपीएम पर ३४ पीएस पीक पावर और ७५०० आरपीएम पर २८ एनएम पीक टॉर्क उत्पादित करती है। इसकी टॉप स्पीड १४३ किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इसमें ड्यूल चॅनेल एबीएस दिया है। बाइक में ६ स्पीड ट्रांसमिशन है। बीएमडब्ल्यू G 310 GS मे ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स दिए गए है। बीएमडब्ल्यू G 310 GS की दिल्ली एक्स शो रुम किमत ३.४९ लाख रुपए है।
बीएमडब्ल्यू G 310 R
बीएमडब्ल्यू G 310 R इस बाइक मे ३१३ सीसी, वॉटर कुल्ड, सिंगल सिलेंडर, ४ वॉल्व, डीओएचसी, पेट्रोल इंजन है, जो ९५०० आरपीएम पर ३४ पीएस पीक पावर और ७५०० आरपीएम पर २८ एनएम पीक टॉर्क उत्पादित करती है। इसकी टॉप स्पीड १४३ किलोमीटर प्रतिघंटे की है। इसमें ड्यूल चॅनेल एबीएस दिया है। बाइक में ६ स्पीड ट्रांसमिशन है। बीएमडब्ल्यू G 310 GS मे ट्यूबलेस टायर और एलॉय व्हील्स दिए गए है। बीएमडब्ल्यू G 310 GS की दिल्ली एक्स शो रुम किमत २.९९ लाख रुपए है।