(Benelli TNT 600i) बेनेली की बाइक अब भारत में आ गई है। हैदराबाद की अधिश्वर ऑटो राइड इंडिया-महावीर ग्रुप ने इसे भारत में बेचने की जिम्मेदारी ली है। इस कंपनी की बाइक तमाम खूबियों के बाद भी सबसे अहम बात यह है कि इन बाइक की कीमत ६.२० लाख रुपये तक होगी। इस कंपनी की सबसे सस्ती बाइक ३.५० लाख रुपये की है।
इटली की बाइक निर्माता कंपनी ने भारत में महावीर ग्रुप के साथ मिलकर तीन तरह की बाइक उतारी है। इसमें बेनेली TNT 300, बेनेली 302R और बेनेली TNT 600i है। इनकी कीमत क्रमशः ३.५० लाख, ३.७० लाख और ६.२० लाख रुपये है।
बेनली TNT 600i की इंजन बात करे तो इसमें ६०० सीसी, इनलाइन ४ सिलेंडर, ४ स्ट्रोक, १६ वॉल्व, डीओएचसी, पेट्रोल इंजन है। जो ११५०० आरपीएम पर ८६.२४ पीएस पावर और १०५०० आरपीएम पर ५४.६ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें आपको ६ स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है।