Benelli ने भारत में अपनी पहली रेट्रो-स्टाइल वाली बाइक Imperiale 400 लॉन्च कर दी। Benelli Imperiale 400 की एक्स शोरूम कीमत १.६९ लाख रुपये है। भारतीय बाजार में यह बेनेली की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Royal Enfield Classic 350 और Jawa जैसी बाइक्स से होगी। इम्पीरियल 400 बाइक साल 1950 में बनाई गई बेनेली-मोटोबी रेंज से प्रेरित है।
पावर स्पेसिफिकेशन कि बात करे तो Benelli Imperiale 400 में ३७४ सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन ५,५००RPM पर २१HP कि पावर और ४,५०० RPM पर २९ NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन ५-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बेनेली ने बाइक में इस्तेमाल किए गए वील्ज, टायर और ब्रेक जैसे कुछ कम्पोनेन्ट्स भारत से ही लिए हैं, जिसके चलते इसकी कीमत किफायती है।बाइक के फिचर्स में स्प्लिट सीट्स, राउंड हेडलैम्प, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टाइलिश एग्जॉस्ट है। इम्पीरियल 400 में स्पोक वील्ज दिए गए हैं, जो बाइक को अट्रैक्टिव लुक देते है।