November 21, 2024
Bajaj Pulsar NS200 अब नए कलर्स स्किम के साथ आएगी

Bajaj Pulsar NS200 अब नए कलर्स स्किम के साथ आएगी

Bajaj ने हाल ही में Bajaj Pulsar NS200 की वीडियो रिलीज की है। इससे पता चल रहा है कि Bajaj Pulsar NS200 में नई colour scheme आ रही है। बाइक रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर स्कीम में है। बाइक के बॉडी पैनल्स रेड कलर में हैं, इंजन ब्लैक आउट है और एलॉय व्हील व्हाइट हैं।

फिलहाल नई कलर स्कीम मार्केट में पेश नहीं की गई है और पेश होने के बाद इसके वेरिएंट और कीमत की जानकारी मिलेगा।कीमत की बात की जाए तो फिलहाल में बजाज प्लसर NS200 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत १,२९,७२२ रुपये है। अगर नए कलर वेरिएंट की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है तो उसकी कीमत भी पहले वाले मॉडल के समान ही होगी पावर स्पेशिफिकेशन कि बात करे तो बजाज प्लसर NS200 में १९९.५ cc का ४- स्ट्रॉक, SOHC ४-वेल्व, लिक्विड कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, BS6 FI DTS-i इंजन दिया गया है जो कि ९७५० Rpm पर २४ Hp की पावर और ८००० Rpm पर १८.५ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।सस्पेंशन के मामले में प्लसर NS200 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में कैनिस्टर के साथ नाइट्रॉक्स मोनो शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो प्लसर NS200 के फ्रंट में ३०० mm डिस्क ब्रेक और रियर में २३० mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.