Bajaj Auto बहुत जल्द महाराष्ट्र के नागपुर में Chetak Electric Scooter लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए यह खबर दि है और जल्द की चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग शहर में शुरू की जाएगी. इसी बीच स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले नागपुर के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर चेतक इलेक्ट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन करा रकते हैं.
फिलहाल पुणे और बेंगलुरु में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक बेची जा रही है, २०२२ तक कंपनी २२ शहरों में बजाज चेतक की बिक्री शुरू करने का प्लान लेकर चल रही है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को २०२० की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसे दो वेरिएंट्स – अर्बन और प्रिमियम में लॉन्च किया है जिसमें चेतक अर्बन की पुणे में एक्सशोरूम कीमत रु १.४२ लाख और चेतक प्रिमियम की एक्सशोरूम कीमत रु १.४४लाख रखी गई है. बजाज चेतक में आईपी67 रेटेड हाई-टेक लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है जो सामान्य १५ एंपियर के स्विच से चार्ज होगी.
बजाज चेतक में लगी बैटरी १ घंटे में २५ प्रतिशत और ५ घंटे में फुल चार्ज होगी. नई स्कूटर में लगी ३.८ किलोवाट मोटर इसे करीब ५ बीएचपी कि पावर और १६.२ एनएम पीक टॉर्क क्षमता देती है. दो मोड्स में उपलब्ध कराई गई इलैक्ट्रिक चेतक को एक बार फुल चार्ज करने पर ८० किमी तक चलाई जा सकती है, वहीं ईको मोड में रेन्ज बढ़कर ९५ किमी हो जाती है.
पूरी तरह मैटल बॉडी वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एलईडी लाइटिंग, इलुमिनेटेड स्विचगियर, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, ब्लूटूथ से लैस इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे कई फीचर्स के साथ आती है. बता दें कि इलैक्ट्रिक चेतक महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में बनाई जा रही है.