Bajaj Dominar 250 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे १.६० लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। बजाज डोमिनार 250 कंपनी की डोमिनार सीरीज का हिस्सा है।बजाज डोमिनार 250 की बुकिंग शुरू कर दी गयी है तथा जल्द ही डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी। डोमिनार 250 को लॉन्च से पहले ही डीलरशिप में देखा जा चुका है।
बजाज डोमिनार 250 के डिजाइन व फीचर्स की बात करें तो इसे बड़े मॉडल जैसा ही रखा गया है लेकिन कीमत कम करने के लिए कुछ बदलाव किये गए है। कंपनी ने इस बाइक में एलईडी हेडलैंप लगाया है, इसमें आटोमेटिक हेडलैंप ऑन फीचर्स दिया गया है।
इस बाइक के टैंक में शानदार ग्राफिक्स दिए गए है तथा इसे दो रंग विकल्प कैनयान रेड व वाइन ब्लैक में रखा गया है, जिस वजह से यह बहुत ही आकर्षक लगती है।इसमें नए डिजाइन का डिस्प्ले दिया गया है जो टाइम, गियर पोजिशन व ट्रिप की जानकारी प्रदान करता है।
अधिकतर फीचर्स डोमिनार 400 से लिए गए है, इसमें सीट के नीचे बंजी स्ट्रैप भी दिए गए है। बजाज डोमिनार 250 में बीएस6 अनुसरित २४८.८ सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है जो २७ बीएचपी का पॉवर व २३.५ न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें ६ स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।कंपनी का दावा है कि यह बाइक ० से १०० किमी/घंटा की गति सिर्फ १०.५ सेकंड में प्राप्त कर लेती है, इसकी अधिकतम गति १३२ किमी/घंटा है।
डोमिनार 250 में १३ लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।बजाज डोमिनार 250 में ब्रेकिंग के लिए सामने 300 मिमी का डिस्क ब्रेक व पीछे 230 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके साथ ही डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है।