Aston Martin स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए फेमस है . अब इसने भारत में अपनी SUV को DBX नाम से लॉन्च किया है. DBX Aston Martin की पहली एसयूवी है और एक महत्वपूर्ण प्रोडेक्ट है क्योंकि कंपनी ने इसके लिए एक नई फैक्टरी लगाई है| साइज के संदर्भ में देखें तो DBX काफी बड़ी है लेकिन डिजाइन बहुत बेहतरीन है. कंपनी के सिग्नेचर डिजाइन का इसमें इस्तेमाल किया गया है| इसका ग्रिल काफी बड़ा है लेकिन यह अच्छा लग रहा है. एस्टन मार्टिन ट्रेडमार्क हेडलैम्प्स के साछ इसका डिजाइन आकर्षक है|
इसका फ्रंट इंपोजिंग है लेकिन आप इसे एस्टन मार्टिन के रूप में पहचान सकते हैं| साइड और रियर व्यू भी दिलचस्प है क्योंकि एस्टन ने अपनी स्पोर्ट्स कारों के ट्रेडिशनल लुक को यहां रखा है. रूफ पर लगे स्पॉइलर और टेल लैंप से यह शानदार दिखती है| रियर स्टाइलिंग भी वैंटेज स्पोर्ट्स कार से प्रभावित है, जो फैमिली लुक देती है | इसके साथ ही आप बड़-बड़े २२ इंच के व्हील मिलते हैं| यह सबसे खूबसूरत एसयूवी है क्योंकि यह स्पोर्ट्स-कार के साथ ट्रेडिशनल एसयूवी डिजाइन में है| डीबीक्स के साइज में बड़े होने से इंटीरियर भी एक चैलेंज रहा. इसके फ़्रेमलेस दरवाजे खुलते ही बहुत सी जगह के साथ एक शानदार केबिन दिखता है. पीछे की सीटें आरामदायक हैं| फ्रंट में इंटीरियर और क्राफ्टशिप बेजोड़ हैं|
एक नई फैब्रिक सहित नए मेटेरियल का उपयोग किया गया है. साथ ही आप अपने टेस्ट के अनुसार इंटीरियर को बदल सकते हैं |इन सभी लके साथ बीच मे १२.३ इंच और केबिन में १०.२५ इंच की टीएफटी स्क्रीन भी मिलती हैं . बेसिक फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और ६४ एंबियंट लाइटिंग जैसी कई चीजें दी गई हैं|
डीबीएक्स एक बड़ी एसयूवी है और पावर देने के लिए एक बड़े इंजन की भी जरूरत होती है जो कि इसमें दिया गया है| इसमें ४-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है जो ५५०PS और ७००NM का टार्क जनरेट करता है इसमें नाइन-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है| साथ ही इसमें एग्जॉस्ट साउंड को ट्यून भी कर सकते हैं. इसमें ६३२ लीटर बूट स्पेस और फोल्डिंग रियर सीट शामिल हैं|