Aprilia RS 660 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे १३.३९ लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। Aprilia RS 660 में 659सीसी इंजन लगाया गया है, इसके डिजाईन में बदलाव किये गये हैं साथ ही कई अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े गये हैं। इसे डीलरशिप भी पहुंचाना शुरू दिया गया है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है।
Aprilia RS 660 को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाया गया है, इसकी बुकिंग फरवरी में ही शुरू कर दी गयी थी। Aprilia RS 660एपेक्स ब्लैक, लावा रेड और एसिड गोल्ड रंग विकल्प में उपलब्ध है।इंजन की बात करें तो इसमें ६५९ सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो १०,५०० आरपीएम पर ९९ बीएचपी का अधिकतम पॉवर और ८५०० आरपीएम पर ६७ एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।
इसमें ६ स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है, साथ ही स्लीपर क्लच भी लगाया गया है ।इसमें अप्रीलिया परफोर्मेंस राइड कंट्रोल आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक पैकेज दिया गया है, इसमें तीन स्तर का कॉर्नरिंग एबीएस, एडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल व इंजन ब्रेक कंट्रोल शामिल है। इस बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और एलईडी डीआरएल लाइट दिया गया है।
Aprilia RS 660 को रेसिंग के लिए एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है ताकि हाई स्पीड में भी बाइक का संतुलन बना रहे।