November 22, 2024
All New Tata Safari SUV भारत में लॉन्च

All New Tata Safari SUV भारत में लॉन्च

Tata Motors ने अपनी नई प्रीमियम फ्लैगशिप एसयूवी Tata Safari 2021 लॉन्च कर दी। सफारी को सात वैरियंट्स में उतारा गया है। वहीं इसमें चार वैरियंट्स ऑटोमैटिक होंगे। कंपनी ने नई टाटा सफारी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत १४.६९ लाख रुपये रखी है, जो २१.४५ लाख रुपये तक जाती है।

वहीं एडवेंचर पसंद लोगों के लिए कंपनी ने एक खास वैरियंट XZ+ लॉन्च किया है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में आएगा। Tata Safari 2021 एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ३०००० रुपये की राशि देकर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। वहीं नई सफारी एसयूवी की डिलीवरी आज से ही शुरू हो जाएगी। टाटा मोटर्स की नई सफारी कंपनी की एक अन्य एसयूवी हैरियर की तीन-पंक्ति वाला वर्जन है। यह कार बीते समय की मशहूर सफारी एसयूवी की विरासत को आगे बढ़ाना चाहती है।

इस कार में सीट कॉन्फिगरेशन की बात की जाए तो इस कार को 6-सीटर (बीच की पंक्ति में कैप्टन सीटों के साथ) या 7-सीटर विकल्पों के साथ चुना जा सकता है। यह कार बड़े परिवार वाले लोगों की पसंद की कार बनने की तैयारी में है। यह टाटा मोटर्स की पहली कार है जिसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक फंक्शन दिया गया है। साथ ही इसमें सीटों के लिए एक कलर ट्रीटमेंट भी मिलता है।

New Safari 2021 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसकी डिजाइन और स्टाइल हैरियर एसयूवी से काफी प्रेरित लगती है। कार के फ्रंट में ट्राई-एरो पैटर्न वाली बोल्ड ग्रिल दी गई है। इसके अलावा पतली एलईडी डीआरएलएस और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं। 2021 Tata Safari एसयूवी में डी रिलर पर क्रोम गार्निश के साथ आइकॉनिक स्टेप्ड पैनोरैमिक सनरूफ, और काफी आकर्षक टेलगेल दिया गया है।

इसमें  Xenon HID प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, क्रोम स्टडेड ट्राई एरो फ्रंट ग्रिल, ट्विन लाइट एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर इस एसयूवी को एक अल्ट्रा प्रीमियम फिनिश दी गई है।  नई सफारी में २.० लीटर ४-सिलिंडर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन १६८ bhp का पावर और ३५० Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

इस इंजन के साथ ६ स्पीड मैनुअल और ६ स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। इस एसयूवी में तीन राइडिंग मोड इको, सिटी, स्पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा ESP टेरेन रिस्पॉन्स मोड- नॉर्मल, रफ व वेट भी दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.