Renault ने इंडिया में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Renault Kiger को भारतीय बाजार में अनविल कर दिया है। और सबसे पहले इस SUV का कॉन्सेप्ट को दिखाया गया था।अब कंपनी ने इसका प्रोडकशन वर्जन को दिखाया गया है, इसका ग्लोबल डेब्यू किया गया है। अपने कॉन्सेप्ट से इसकी डिजाईन 80 प्रतिशत मिलती है।
डिजाइन कि बात करे तो फ्रंट लूक नजर डालेंगे तब कहीं ना कहीं यह रेनॉल्ट Kwid की याद दिलाती है फ्रंट मे बड़ी क्रॉम ग्रील जिसमें रेनो का लोगो दिया गया है, वही ऊपर LED डीआरएल और नीचे LED प्रोजेक्टर हेड लेंप देखने को मिलते है।और कार साइड मे आते है तो ब्लेक मिरर और बॉडी कलर डोर हैंडल देखने को मिलेंगे इसके अलावा १६ इंच के बड़े डाय मंड कट अलॉय व्हील मिलेगे ऊपर रूफ रेल और पीछे की बात करें तो सी शेप LED टेल लाइट और स्लिवर स्किड प्लेट भी देखने को मिलेगी।
इस एसयूवी को CMFA+ प्लेटफ्रोम बनाया गया है। फीचर्स के बात करे तो ८.० इंच की बड़ी टच स्क्रीन सिस्टम दी गई है जिसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, वॉयस कमांड,४ स्पीकर और ४ ट्वीटर, ऑटोमैटिक कलायमेंट कंट्रोल,७ इंच की TFT इंसूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले जेसे फीचर्स दिए गए है।इंजन ऑप्शन Renault Kiger में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते जिसमें १.०लीटर नेचरूली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो १००ps का पावर और १६०nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा १.० लीटर टूब्रो पेट्रोल इंजन जो ७२ps का पावर और ९२nm का टॉर्क जनरेट करता है।वहीं इन दोनों इंजन के साथ मे ५ स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन,५ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। और कार तीन मोड दिए गए है जिसमें ईको, स्पोर्ट और नॉर्मल दिया गया है।लॉन्च और कीमतअब रही बात इस एसयूवी के लॉन्च की तो इस कार को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। वही Renault Kiger के कीमत के बारे जाने तो अनुमानित कीमत ५ लाख से ९ लाख रुपए तक रखी जा सकती है।