November 21, 2024
All New 2020 Fifth Generation Honda City भारत में १५ जुलाई को होगी लॉन्च

All New 2020 Fifth Generation Honda City भारत में १५ जुलाई को होगी लॉन्च

Honda की भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित कार New Honda City का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। New Honda City देश में १५ जुलाई २०२० को लॉन्च होगी। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू है।

होंडा की वेबसाइट या डीलरशिप से न्यू-जेनरेशन City को बुक किया जा सकता है।नई होंडा सिटी मौजूदा प्लैटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह कार को पहले के मुकाबले हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। नई कार का लुक भी पहले से अलग है। नई होंडा सिटी अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आने वाली भारत में पहली कनेक्टेड कार होगी।

पेट्रोल इंजन कि बात करे तो न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो १२१ hp की पावर और १४५ Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ७-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। इसका माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ १७.८ किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ १८.४ किलोमीटर प्रति लीटर है।डीजल इंजन की बात करे तो डीजल मॉडल में १.५-लीटर इंजन मिलेगा, जो १०० hp की पावर और २००Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

यह इंजन ६-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। इसका माइलेज २४.१ किलोमीटर प्रति लीटर है।

नई होंडा सिटी के फीचर्स मे वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐंड्रॉयड ऑटो-ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ ८.०-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ CVT वेरियंट में), रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, १६-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे।

नए सिटी में टेलिमैटिक्स कंट्रोल यूनिट के साथ नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट दिया गया है, जिसमें ३२ से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं। सेफ्टी और सिक्यॉरिटी फीचर में ६-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसै सेफ्टी फीचर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.