कावासाकी ने अब भारतीय बाजार में Kawasaki 2022 Vulcan S को लॉन्च करने का एलान किया है। कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई क्रूजर बाइक 2022 Vulcan S की एक्स-शोरूम कीमत ६.१० लाख रखी है। यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुई Benelli 502C (बेनेली 502C) क्रूजर बाइक को सीधी टक्कर देगी जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ४.९८ लाख रुपये है।
मॉडल इयर अपडेट के साथ, Kawasaki Vulcan S क्रूजर को एक नए कलर स्कीम मेटैलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे कलर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, इसमें रेडिएटर गार्ड, टैंक और व्हील्स पर ब्लू ग्रेडिएंट्स भी मिलते हैं। इस पेंट स्कीम के साथ पेश किए गए फ्यूल टैंक पर एक बोल्ड ‘S’ लोगो दिया गया है। पहले मिलनेवाला मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रेस्टोन पेंट ऑप्शन को अब बंद कर दिया गया है। नए पेंट ऑप्शन अपग्रेड के लिए अलावा कंपनी ने बाइक को कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।
इस मोटरसाइकिल में एक ६४९ सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन ७५०० rpm पर ५९.९४ bhp का पावर और ६,६०० rpm पर ६२.४ Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ ६ स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह इंजन बीएस-6 इमिशन नॉर्म स्टैनडर्ड के अनुरूप है।
मोटरसाइकिल में हैलोजन हेडलाइट, १८-इंच फ्रंट/१७-इंच रियर व्हील्स, गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, १४-लीटर फ्यूल टैंक और अंडर-इंजन एग्जॉस्ट कैनिस्टर सहित पहले से मिलने वाले सभी फीचर्स को शामिल किया गया है।