Skoda Auto India ने अपनी Superb सिडान का 2021 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। भारतीय बाजार में इसके SportLine बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ३१.९९ लाख है। इसमें नए फीचर्स के साथ पुराने फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है।
2021 Skoda Superb सिडान में नए एडाप्टिव एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें सिटी, इंटर-सिटी, मोटरवे और रेन शामिल हैं। इसमें हेडलैंप्स में कमिंग और लिविंग फंक्शन और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। भारतीय बाजार में 2021 Skoda Superb का Toyota Camry Hybrid से कड़ा और सीधा मुकाबला है। 2021 Skoda Superb में वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इसमें नया ८-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है, जिसमें अपडेटेड यूजर इंटरफेस मिलेगा। नए मॉडल में अब ग्राहकों को वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टिविटी मिलेगा। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए मौजूदा मॉडल वाला ही २.० -लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन १८७ bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन ७-स्पीड DSG ऑटोमैटिक से लैस है।