किआ मोटर्स ने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 2021 Sonet को सितंबर २०२० में भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं अब Kia India ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल में कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे। टॉप मॉडल्स में दिए जाने वाले कुछ फीचर्स को लोअर वेरिएंट्स में भी शामिल किया गया है।बात करें कीमत की तो, 2021 Kia Sonet की शुरूआती कीमत ६.७९ रुपए एक्स-शोरूम रखी है। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग्स भी लेनी शुरू कर दी है।
2021 Kia Sonet Facelift मॉडल में १० नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें पहली बार सेगमेंट फर्स्ट रियर डोर सनशेड कर्टेन (पर्दे) और सनरूफ को वॉइस कमांड ऑपरेटेड सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), ब्रेक असिस्ट (BA), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स को सोनेट के लोअर वेरिएंट्स में भी शामिल किया गया है। इंजन और पावर कि बात करे तो Kia Sonet के सबसे लोकप्रिय HTX वेरिएंट को ऑटोमैटिक ऑप्शन HTX 7DCT १.० T-GDI पेट्रोल और HTX 6AT १.५ डीजल के साथ पेश किया है। इस एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स दिए हैं।