सुपरबाइक बनाने वाली जापानी कंपनी Kawasaki Ninja सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है। फिलहाल कंपनी ने अपनी Kawasaki Z900 को BS6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। यह बाइक शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से लैस है। बात करें कीमत की तो Motor India (कावासाकी मोटर्स इंडिया) ने इसे ७.९९ लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
इंजन और पावर कि बात करे तो नई Kawasaki Z900 में BS6-कंम्पलाइंट ९४८cc का इन-लाइन, चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन १२४bph की पावर और ९९ nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ ६-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में वहीं दो पावर मोड लॉ और फुल दिए गए हैं।
फीचर्स कि बात करे तो इसमें नया ऑल-डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। जिसे स्मार्टफोन एप्लीकेशन RIDEOLOGY THE APP के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही इसमें ऑल-एलईडी सेटअप दिया गया है। यह नई एलईडी लाइट्स, पोजिशन लैंप, टर्न सिग्नल और लाइसेंस प्लेट लैंप के साथ शार्प दिखाई देता है।