November 22, 2024

2021 Hyundai Kona Facelift अनविल

Hyundai Kona Facelift अनविल हो गई है, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक नए अवतार में ढेर सारे नए फीचर्स और अपडेटेड इनस्ट्र्मेंट के साथ लाया गया है। हुंडई कोना फेसलिफ्ट के आकार, सुरक्षा, कनेक्टिविटी, सुविधा, रेंज में भी अपडेट किये गये हैं।

Hyundai Kona Facelift  हुंडई कोना फेसलिफ्ट में सामने क्लीन डिजाईन दिया गया है, इसमें नए एलईडी डीआरएल दिए गये हैं जो कार के सामने हिस्से के लुक को बेहतर करता है। सामने में ही इसका चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, इसके नए हेडलैंप अब साइड तक आते हैं, यह हेडलैंप पेंटेड व्हील आर्चेस क्लैडिंग से जुड़े हुए हैं।साइड में इसके आकर्षक अलॉय व्हील व ब्लैकड आउट हिस्से को देखा जा सकता है।

पीछे में रियर बम्पर पर एक्सेंट बम्पर दिए गये हैं , जो कार के लुक को और भी बेहतर करते हैं। इसके आकार में भी बदलाव किया गया है, यह अब पुराने वर्जन से ४०मिमी लंबी हो गयी है। नई हुंडई कोना में १०.२५ इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, १०.२५ इंच का स्क्रीन दिया गया है, इसमें ब्लूलिंक तकनीक, हुंडई लाइव सर्विस, एप्पल कारप्ले व् एंड्राइड ऑटो दिया गया है।

इस कार को ब्लूलिंक एप्प से भी शुरू किया जा सकता है, साथ ही ठंड के दिनों के लिए प्री हीट फीचर भी दिया गया है। इसमें नई एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया गया है। इंटीरियर को ब्लैक व ग्रे में रखा गया है तथा इसे और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने दो इंटीरियर कलर पॅकेज भी उपलब्ध कराया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो रेंज वर्जन में उपलब्ध कराया गया है, इसमें लॉन्ग रेंज वर्जन व बेसिक रेंज वर्जन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.