New Skoda Karoq & Rapid १.० लीटर टीएसआई पेट्रोल की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। कंपनी ने इन वाहनों को ऑटो एक्सपो २०२० में पेश किया गया था।नई स्कोडा कैरोक व रैपिड को ग्राहक ५०००० रुपये की एडव्हान्स अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते है।
यह दोनों ही वाहन को बीएस6 इंजन के साथ पेश किया गया था।नई स्कोडा कैरोक एसयूवी की बात करें तो इसमें १.५ लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो १५० बीएचपी पॉवर और २५० एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें ७ स्पीड डुअल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके अतिरिक्त नए अवतार के साथ पैनारोमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट, ९ एयरबैग जैसी चीजे भी जोड़ी गयी है।
फीचर्स के लिहाज से नई स्कोडा कैरोक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।स्कोडा रैपिड की बात करें तो यह बीएस4 वर्जन में ही दिया गया इंजन है जिसे बीएस6 अवतार में लाया जा रहा है।
यह १.० लीटर पेट्रोल इंजन ११५ बीएचपी व २०० न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें ६ स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।स्कोडा आने वाले दिनों में ऑक्टाविया आरएस 245 को भी लॉन्च करने वाली है, इसकी बुकिंग भी १ मार्च से शुरू कर दी गयी है।