Mahindra & Mahindra ने 2020 Thar लॉन्च किया है। इस एसयूवी को ९.८० लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में बाजार में उतार दिया है। बता दें कि ग्राहकों को इस एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था। ये एक 4X4 एसयूवी है जो जबरदस्त ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से लैस है।
नई 2020 Mahindra Thar को दो ट्रिम्स में उतारा गया है जिनमें पहला AX और दूसरा LX है। इनमें से LX ट्रिम थार का प्रीमियम वर्जन होगा। इसी के साथ भारत में आज से इस एसयूवी की बुकिंग्स शुरू कर दी गई है। महिंद्रा थार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला २.०-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है और दूसरा २.२-लीटर mHawk डीजल इंजन है। इस कार में ६-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक ६-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
इंटीरियर की बात करें तो कार की अपहोल्सट्री पूरी तरह से वाशेबल है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ ७ इंच की ‘ड्रिजिल रेसिस्टेंट’ इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इस एसयूवी में स्पीकर टॉप पर लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग, के अलावा क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल आदि को शामिल किया गया है।