2020 Honda City को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में ५ स्टार रेटिंग दिया गया है। सेफ्टी का यह स्टार थाईलैंड स्पेक होंडा सिटी को दिया गया है जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। नई होंडा सिटी ने फ्रंट और साइड इम्पैक्ट सहित सेफ्टी फीचर्स के लिए कुल १०० स्कोर में ८६.५४ स्कोर किया है। होंडा सिटी को कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया गया है। इस कार में ६-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी व्यू रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
इंजन की बात करें तो, २०२० होंडा सिटी में १.५ -लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस इंजन के साथ ५-स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा। कार में एलईडी हेड लाइट एलईडी टेल लाइट, सनरूफ और १६-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। भारत में कोरोनावायरस के चलते इसकी लॉन्च अप्रैल २०२० तक टाल दी गई है। नई होंडा सिटी मारुति सुजुकी सियाज, टोयोटा यारिस, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड को टक्कर देगी।