होंडा ने अपनी अपकमिंग 2020 Honda Africa Twin एक टीज़र वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। टिज़र से एैसा लगता है कि, बाइक मेकर २३ सितंबर बिगर और अधिक पावरफुलअफ्रीका ट्विन को अनविल करेंगे।
भारत में उपलब्ध अफ्रिका ट्वीन कि किमत १३,५०० रुपये है।अपडेटेड डिज़ाइन के साथ, होंडा ने डबल क्रैडल फ्रेम भी बनाया है। पिछली स्विंग-जनरेशन मोटरसाइकल की तुलना में इसमें स्विंगआर्म थोड़ा अलग लगता है, वहीं व्हीलबेस १,५७५ एमएम पर ही रहता है।
हालांकि, नए अफ्रीका ट्विन में सबसे बड़ा बदलाव इसका पावरप्लांट है। अब्रॉड में स्ट्रिकटर इमिशन नॉर्म को पूरा करने के लिए, होंडा ने पॅरेलल ट्वीन मोटर की इंजन क्षमता को ९९८ सीसी से १०८४ सीसी तक बढ़ाया है। साइज में हुई इनक्रिमेंट के साथ, मोटर को १०२PS से बाहर निकलने की उम्मीद है, जो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची जाने वाली पुराने-जीन अफ्रीका ट्विन से लगभग ११PS अधिक है। इंटरनॅशनली अफ्रीका ट्विन दो ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते है- मॅन्युअल और DCT. भारत मे यह अगले साल आने कि उम्मीद है।