जीप ने फोर्थ जनरेशन Jeep Wrangler लॉन्च कर दी है। भारत में इसकी कीमत ६३.९४ लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) है। भारत में यह SUV कंप्लीट बिल्ट यूनिट मॉडल के तौर पर सेल की जाएगी। इसमें १९९८ सीसी इंजन है, जो २६८ बीएचपी पावर और ४०० एनएम टॉर्क उत्पादित करती है।
गाड़ी के फ्रंट में आइकॉनिक 7 स्लॉट ग्रिल्स दिए गए हैं जिसके साथ क्लासिक राउंड हेडलैम्प्स LED यूनिट्स दिए गए हैं। नई रैगलर में अपडेटेड कैबिन और नया डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा कार में यूकनेक्ट 4C NAV ८.४ इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन, ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो, ड्यूल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्मट जैसी कई खूबियां शामिल है. नई रैंगलर में जीप ने सेंटर कंसोल पर लगे इलेक्ट्रॉनिक स्विच से ऑपरेट किया जानेवाले डिफ लॉक्स दिए हैं. इसके अलावा नई रैंगलर में पैस्सिव कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट जैसी फीचर्स दिए गए है।