November 24, 2024
२०१९ में लॉन्च होनेवाली एडवेंचर (Adventure Bikes 2019) बाइक

२०१९ में लॉन्च होनेवाली एडवेंचर बाइक

बाइक निर्माता कंपनियां साल २०१९ में एडवेंचर बाइक्स लॉन्च करने वाली है। KTM 1290 सुपर एडवेंचर S, XPulse 200 ऐसी कई बाइक साल २०१९ में लॉन्च होने की संभावना है। तो आज हम आपको बताएगें बेस्ट ३ एडवेंचर बाइक्स के बारे में

KTM 1290 सुपर एडवेंचर S

२०१९ में KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक भारत में लॉन्च वाली है। KTM 1290 सुपर एडवेंचर अपने सेगमेंट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।

इंजन की बात करे तो KTM 1290 सुपर एडवेंचर S में १३०१ सीसी, वी-ट्वीन, २ सिलेंडर ,४ स्ट्रोक एयर कुल्ड इंजन है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह १६० एचपी और १४० एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। KTM 1290 सुपर एडवेंचर S की अनुमानित किमत १५ लाख के आसपास होगी।

XPulse 200

हीरो मोटोकॉर्प भारत में जल्द ही अपनी एडवेंचर बाइक XPulse 200 लॉन्च करने वाली है। इंजन की बात करें तो इसमें २०० सीसी, सिंगल सिलेंडर,फ्युल इंजेक्टेड इंजन लगा है।पावर स्पेसिफिकेशन की बात करे तो १८.४ पीएस पावर और १७.१ एनएम टॉर्क उत्पादित करने में सक्षम है। इसमें ५ स्पीड गियरबॉक्स है।

बाइक में स्पोक व्हील्स और आगे पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें नॉबी टायर्स और ABS फीचर भी दिया जाएगा। बाइक की लुक बेहद स्पोर्टी है। हीरो X- प्लस 200 (X-PULSE) की अनुमानित कीमत करीब १.०५ लाख रुपये है।

UM मोटरसाइकिल अडवेंचर TT

यूनाइटेड मोटरसाइकिल (UM) की कुछ बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं। अब कंपनी अडवेंचर TT बाइक लाने की तैयारी में है।

इंजन की बात करें तो इस बाइक में २७९.५ सीसी, ४ स्ट्रोक, ४ वॉल्व, स्पार्क इग्निशन, पेट्रोल इंजन है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक ८५०० आरपीएम पर २५.१५ पीएस पावर और ७००० आरपीएम २३ एनएम टॉर्क उत्पादित करती है। इसमें ६ स्पीड गियरबॉक्स, ट्यूबलेस टायर, और स्पोक व्हील्स दिए गए है। UM अडवेंचर TT की अनुमानित किमत १.९९ लाख रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.