सबसे सस्ती बाइक CT100 की कीमत कम करने के बाद, बजाज ने कंपनी की सबसे महंगी बाइक बजाज डॉमिनार की कीमत को बढा दिया है। बजाज ने इस मोटरसाइकल के एबीएस वर्ज़न में २,००० रुपए की बढोतरी कि है, जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत अब १,५८,२७५ रुपए हो गई है। डॉमिनार के नॉन-एबीएस वेरिएंट की कीमत भी २,००० रुपए बढ़ाई है।
डॉमिनार को नई कलर स्कीम्स और स्टैंडर्ड गोल्ड अलॉय व्हील्स दिए है, वहीं बजाज ने इसके इंजन में कोई भी मॅकेनिकल बदलाव नहीं किया है। बाइक में समान पावर वाला ३७३ सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो ३४.५ बीएचपी पावर और ३५ एनएम पीक टोक उत्पादित करने मे सक्षम है, इस बाइक के इंजन को स्लिपर क्लच वाले ६-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बजाज २०१८ डॉमिनार के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। ब्रेकिंग के मामले में बजाज ने नई डॉमिनार के दोनों व्हील्स में बायब्रे डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।